गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- - स्पार्टा बैडमिंटन अकादमी में जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ गाजियाबाद, संवाददाता। स्पार्टा बैडमिंटन अकादमी में चल रही जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में मंगलवार को सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए। इसमें पुरुष युगल वर्ग में ओम प्रकाश और रक्षक पहले, राम प्रसाद और जोशुआ रावड़ा दूसरे, देव चौधरी और चैतन्य तीसरे स्थान पर रहे। मिक्स डबल्स वर्ग में रक्षक और काव्या पहले, अद्विता और आकाश दूसरे, कीरत चौधरी और चैतन्य भारती तीसरे स्थान पर रहे। 40 प्लस आयुवर्ग पुरुष एकल में विकास मलिक ने पहला, अजय ने दूसरा और गौरव कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष युगल वर्ग में राहुल और सुजीत पहले, अमित और रंजन दूसरे स्थान पर रहे। महिला युगल वर्ग में मधुमिता और दीपिका पहले, सिमरन और नीतू दूसरे, संगीता चमोली और सुमन सिन्हा तीसरे स्...