हल्द्वानी, दिसम्बर 23 -- हल्द्वानी। डिस्ट्रिक्ट नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सीनियर पुरुष वर्ग की जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन 29 दिसंबर से शुरू होगा। मंगलवार को एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए टीम का चयन करना है। उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट लीग के माध्यम से नैनीताल जिले की क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा, जो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय क्रिकेट लीग में भाग लेगी। इसी सत्र से उत्तराखंड की रणजी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीमों के...