गोरखपुर, अप्रैल 13 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सिविल लाइन में गोरखपुर क्लब के सामने 2.50 करोड़ रुपये से महानगर का पहला सीनियर सिटीजन-डे केयर सेंटर बन कर लोकार्पण को तैयार है। वहीं, वहीं उसके संचालन के लिए निजी फर्म चयन की प्रक्रिया भी शुरू है। दूसरी ओर नगर निगम ने 272 वर्ग मीटर जमीन पर बने इस सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर के प्रथम तल पर नगर निगम का अतिथि भवन बनाने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है। राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना में 2 करोड़ 49 लाख 77 हजार रुपये से वातानुकूलित सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर गोरखपुर क्लब के सामने बन कर तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लोकार्पण की तैयारियां चल रही हैं। वहीं, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मुख्य अभियंतं संजय चौहान और सीएण्डडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय यूनिट 19 के स्थानिक अभियंता संद...