चक्रधरपुर, मार्च 6 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीईई (ओपी) एस के मीणा ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्हें आज विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। गौरतलब है कि सिनियर डीईई ओपी इसके पहले सीनियर डीईई डीआरडी के पद पर कार्यरत थे। उनका सिनियर डीईई चंद्रशेखर के जगह पर स्थानांतरण किया गया था। वहीं सिनियर डीईई चंद्रशेखर का तबादला सिनियर डीईई टीआरडी पर किया गया है। आज सिनियर डीईई मीणा को मंडल के अधिकारियों ने बारी बारी से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया वहीं मेंस यूनियन के सदस्यों ने भी उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...