कौशाम्बी, फरवरी 18 -- गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज दारानगर में मंगलवार को सीनियर छात्रों को विदाई दी गई। इस मौके पर जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही सीनियर के साथ बिताए गए पलों को याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण केसरवानी ने कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा ही वह हथियार है, जिससे सबकुछ हासिल किया जा सकता है, इसलिए छात्र पूरी ईमानदारी व लगन के साथ पढ़ाई करें। शिक्षा के जरिए ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। पढ़ने के साथ ही साथ अपने गुरुओं के मार्गदर्शन में चलना होगा। मुख्य अतिथि ने छात्रों को यह भी कहा कि शिक्षा का असली मतलब है अनुशासन और संस्कार। कॉलेज के प्रधानाचार्य लालचंद सोनकर ने भी छात्रों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है और उससे भी ज्यादा जरूरी है धैर्य रखना, स्थ...