इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- फोटो. इटावा, संवाददाता। रणवीर सिंह भदौरिया स्मृति मेआल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ियों के बीच मैत्री मैच कराया गया। यह मैच इटावा टाइगर्स गौरव इलेवन और इटावा लायंस हरिशंकर इलेवन के मध्य खेला गया। इटावा लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए इटावा लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 131 रन ही बना सकी । जिसमें हरिशंकर चतुर्वेदी ने सर्वाधिक 23 रन,नसीम ने 21 रन,दीपक श्रीवास्तव ने 18 रन जयवीर सिंह ने 13 रन तथा राजकिशोर ठाकुर ने 7 रन बनाए। इटावा टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए महिपाल ने 2 विकेट ,मनोज मिश्रा,कश्मीरी दीक्षित, अजय यादव तथा कपिल चतुर्वेदी ने 1- 1 विकेट लिया। जवाब में खेलन उतरी इटावा टाइगर्स ने गौरव पाठक के 33 रन आनंद यादव टन्टी के 32 रन व अजय यादव के 28 रनों की ...