सहारनपुर, जुलाई 18 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले की बालक एवं बालिका टीम का चयन 20 जुलाई को सुबह नौ बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता 29-30 जुलाई को लखनऊ में होगी। सचिव डॉ अशोक गुप्ता ने बताया कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। एंट्री हेतु आधार कार्ड, आयु प्रमाणपत्र, 100 रुपए शुल्क व पासपोर्ट फोटो अनिवार्य है। यूआईडी नंबर वाले खिलाड़ियों की ही राज्य प्रतियोगिता में एंट्री संभव होगी। थ्रो इवेंट खिलाड़ी अपना उपकरण साथ लाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...