हरदोई, नवम्बर 15 -- हरदोई। बार एसोसिएशन के सदस्य रहे अनुराग शुक्ला को हाई कोर्ट लखनऊ बेंच में सीनियर एडवोकेट नामित किए जाने पर उनके सम्मान में बार एसोसिएशन ने एक समारोह का आयोजन किया। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रामावतार शुक्ला के बेटे अधिवक्ता अनुराग शुक्ला लखनऊ के अवध बार के सदस्य हैं। उन्हें हाई कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सूची में शामिल किया गया है। शनिवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामेंद्र सिंह तोमर, महामंत्री अनिल मिश्रा, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सत्येंद्र सिंह, जिला शासकीय जनता दीवानी लक्ष्मीकांत तिवारी, शासकीय अधिवक्ता सत्यम तिवारी, शासकीय अधिवक्ता अमरेंद्र सिंह, शासकीय अधिवक्ता दीपक दीक्षित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अनुराग शुक्ला को माल्यार्पण किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान से नवाजा।

हिं...