भागलपुर, सितम्बर 23 -- सुल्तानगंज-देवघर मुख्य सड़क मार्ग के किनारे अवस्थित नारदपुर दुर्गा मंदिर में मन्नतें पूरी होने पर सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना में एक भक्त लीन हैं। बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के कैथा ग्राम निवासी, पैसे से बिजली मिस्त्री उपेंद्र मंडल अपने सीने पर कलश नियम निष्ठा से स्थापित कर मां की अराधना में लीन है। बताया जाता है कि असियाचक पंचायत में इनका ससुराल है। इसके पूर्व भी पांच बार सीने पर कलश रखकर मां की आराधना कर चुके हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष सह मुखिया सदानंद कुमार ने बताया कि मां दुर्गा यहां मन्नत पूरा कर देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...