वाराणसी, जून 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा है कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें। यह कार्य तभी धरातल पर अपना प्रभाव छोड़ पाएगा जब प्रत्येक मतदाता के साथ सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में शिरकत करने आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने स्वागत समारोह में कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो गरीबों, किसानों, नौजवानों और अल्पसंख्यकों की सच्ची हितैषी है। विधानसभा के साथ ही पंचायत चुनावों के लिए भी हम सब को अब से ही तैयारी शुरू करनी होगी। इस मौके पर पूर्व एमएलसी एवं मंत्री रामबृक्ष यादव, सपा के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव 'लक्कड़, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, हरिकेश मिश्रा, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू, कैथी के पूर्व प्रध...