सोनभद्र, मार्च 4 -- शक्तिनगर, हिटी। शक्तिनगर स्थित काली मंदिर बस स्टैंड पर माँ ज्वाला कबड्डी क्लब कें सौजन्य से दो दिनों से चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम कों हुआ। नवानगर की टीम ने सीधी टीम कों 3 पॉइंट से हराकर विजयी हुई। मुख्य अतिथि खड़िया परियोजना कें प्रोजेक्ट ऑफिसर आरके अवस्थी, स्टॉफ अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। निर्धारित 15 मिनट का फ़ाइनल मैच नवानगर की टीम ने सीधी टीम कों 36-33 से हराकर मैच जीत लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...