संभल, सितम्बर 29 -- श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला में सोमवार को जय श्री राधा कृष्ण रामलीला नाट्य कला मंदिर दरभंगा बिहार के कलाकारों द्वारा माता सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। जिसमें मंचन से पूर्व व्यास ने बताया कि सीता हरण लीला का मंचन, रामलीला का एक महत्वपूर्ण और भावुक हिस्सा है। जिसमें रावण द्वारा साधु का वेश धारण करके सीता का छलपूर्वक अपहरण किया जाता है। यह मंचन जिसे रामलीला महोत्सव के दौरान किया जाता है। जो देखने वालों को भाव-विभोर कर देता है और साथ ही इसमें भगवान राम के जीवन के संघर्षों को दर्शाया जाता है। तदुपरांत मंचन प्रारंभ होता है। जिसकी शुरुआत शूपर्णखा, रावण से सीता के हरण की योजना बनाती है। योजना के अनुसार रावण का मामा मारीच जो एक मायावी राक्षस था। वह सोने का हिरण बनकर पंचवटी के पास पहुंचता है। सीता इस...