गंगापार, अक्टूबर 7 -- वरुणा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापपुर ब्लॉक के भीमपुर की ऐतिहासिक श्रीरामलीला नाटक महामंडल के तत्वावधान में सोमवार रात मंचित सीता हरण प्रसंग ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। दंडक वन का दृश्य जब मंच पर साकार हुआ, तो पूरा परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। सूर्पणखा के रूप में शुभम सिंह के प्रभावशाली अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं भरत की भूमिका निभा रहे मनीष पांडे ने ननिहाल से लौटने के बाद माता कैकेयी के समक्ष जो भावपूर्ण संवाद किया उन्होंने पूरे दर्शक वर्ग को झकझोर दिया। कैकेयी के प्रति भरत के आक्रोश और राम के प्रति अटूट प्रेम की अभिव्यक्ति ने लोगों की आंखें नम कर दीं। दर्शक, भरत महाराज की जय के नारों से गूंज उठे। दूषण का अभिनय राजा सिंह ने अत्यंत प्रभावपूर्ण ढंग से किया, जिसे देखकर दर्शकों ने खू...