बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला गांव में चल रही रामलीला में कलाकारों ने माता सीता हरण की लीला का मंचन किया। मंचन की शुरुआत सूर्पणखा, रावण से सीता के हरण की योजना से की गई। इसके अनुसार, रावण का मामा मारीच जो एक मायावी राक्षस था। वह सोने का हिरण बनकर पंचवटी के पास पहुंचता है। सीता इस सुंदर मृग को देखकर प्रसन्न हो जाती हैं। भगवान राम से उसे पकड़ने का आग्रह करती हैं। राम के जाते ही मारीच राम की आवाज में पुकारता है। जिससे सीता चिंतित होकर लक्ष्मण को राम की सहायता के लिए भेजती हैं। उधर रावण सीता का हरण कर ले जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...