गंगापार, अक्टूबर 10 -- कस्बा भारतगंज स्थित त्रिमुहानी पर चल रही रामलीला में गुरुवार की रात सीता स्वयंवर और भगवान श्रीराम द्वारा शिवधनुष भंग का अद्भुत मंचन हुआ। भक्तिभाव, नाट्यकला और भावनाओं का ऐसा संगम देखने को मिला कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देर तक तालियां बजाते रहे। रामलीला मंच पर मिथिला नगरी का दृश्य जीवंत हो उठा। राजा जनक द्वारा आयोजित स्वयंवर में अयोध्या के राजकुमार श्रीराम और भ्राता लक्ष्मण सहित अनेक राजकुमारों का आगमन हुआ। मंच पर शिवधनुष उठाने के असंख्य प्रयासों के बाद जब स्वयं श्रीराम ने सहज भाव से धनुष को उठाकर भंग किया तो जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। सीता द्वारा राम को वरमाला पहनाने का दृश्य अत्यंत भावनात्मक और सौंदर्यपूर्ण रहा। पुष्पवर्षा, शंखनाद और संगीत की मधुर ध्वनियों ने पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। मंचन में श्रीराम का...