गाजीपुर, नवम्बर 25 -- रेवतीपुर। सुहवल गांव स्थित संत श्रीमानदास बाबा मंदिर परिसर में आयोजित अतिप्राचीन धनुष यज्ञ मेले के दूसरे दिन सोमवार की देर शाम बाल कलाकारों ने सीता स्वयंवर लीला प्रस्तुत किया। जनकपुर में आयोजित स्वयंवर के दृश्य में भगवान श्रीराम ने शिव धनुष तोड़े जाने के क्षण पर पूरा परिसर "जय श्रीराम" के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। धनुष भंग के साथ ही श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर उत्साह प्रकट किया। मंचन में बाल कलाकारों ने परशुराम और लक्ष्मण संवाद को भी जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। परशुराम-लक्ष्मण संवाद का दृश्य देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इससे पूर्व अनेक राजा-महारथियों ने धनुष उठाने के प्रयास को भी कलाकारों ने प्रभावी ढंग से दर्शाया, जिसमें सभी असफल रहे और अंततः भगवान राम ने धनुष भंग कर स्वयंवर की शर्त पूरी की। कार्यक्रम को देखन...