सीतापुर, अप्रैल 7 -- संदना, संवाददाता। रामलीला के अंतर्गत रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण जी का क्रोध, धनुष भंग व सीता राम विवाह का मंचन रविवार को किया गया। इसके अलावा शनिवार को कृष्ण रासलीला में वृन्दावन के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की गोपियों संग रासलीला, श्री श्याम राधा जी की सगाई व माखनचोरी का भावपूर्ण मंचन से दर्शक भाव-विभोर हो गए। इस दौरान कान्हा के माखन चुराने की शिकायत लेकर पहुंची गोपियों का मंचन सबसे आकर्षण का केंद्र रहा। जिसे देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। फिर माखन चुराना, मटकी फोड़ना, मोर नृत्य करना मानों श्रृंगार और प्रेम रस में डूबा हुआ यह नृत्य अपनी चमक और मनमोहिनी छवि से पांडाल में बैठे श्रद्धालुओं को भावविभोर कर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...