बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- सीता राम, सीता राम.... के जयकारे से गूंजा दयानगर नूरसराय के दयानगर स्थित महादेव स्थान में अखंड कीर्तन शुरू फोटो : 18 नूरसराय 03 : नूरसराय के दयानगर गांव के महादेव स्थान में मंगलवार को अखंड-कीर्तन में शामिल श्रद्धालु। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार के दयानगर स्थित महादेव स्थान में मंगलवार से अखंड कीर्तन शुरू किया गया। पुरोहित भजन पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अखंड कीर्तन का शुभारंभ किया। अखंड-कीर्तन के दौरान दयानगर व आस-पास के इलाके सीता राम, सीता राम.... के जयघोष से गूंज उठे। भजन पांडेय ने बताया कि सीता राम, सीता राम.. का कीर्तन भगवान श्रीराम और माता सीता की महिमा का गुणगान करता है। साथ ही, भक्तों को प्रेम, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है। इसे सुनकर श्रद्धालुओं के हृदय भगवान के प्रति समर्पण और श...