मुरादाबाद, अप्रैल 18 -- सीता रसोई ने मिलन विहार स्थित वृद्ध जन आवास में वृद्ध जनों को भोजन कराया। अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया हमारा यह कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर नियमित चलता रहता है। उन्होंने बताया आज भोजन की सेवा सीता रसोई के संरक्षक हृदयेश कुमार सिंह के सौजन्य से रही। इसके अलावा हमारा सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट चिकित्सा सुविधा, गरीब बच्चों की पढ़ाई तथा गरीब बच्चियों की शादी आदि में भी सहयोग करता रहता है। क्षेत्रीय पार्षद गीता शर्मा सहित बीना सिंह, जूही माथुर, विवेक पांडे, दीपक गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, डा. अखंड प्रताप सिंह, शिवम कुमार, शिखा सिंह आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...