गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर। सीता नवमी मंगलवार को मनाई गई। इसको लेकर श्रद्धालुओं ने माता सीता की आराधना व पूजा-अर्चना की। शहर के गीता वाटिका स्थित राम-सीता मंदिर में भगवान को विशेष भोग लगाकर पूजा व आरती की गई। साथ ही श्रद्धालुओं ने घरों में माता सीता की पूजा करने के साथ मंदिरों में भी पूजा-पाठ किया। बताया जाता है कि इसी दिन माता सीता का प्राकट्य हुआ था। इसलिए इस दिन माता सीता का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...