पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पोलोग्राम दुर्गामंदिर गुलाबबाग में माता सीता के प्राकट्य दिवस सीता नवमी के शुभ अवसर पर जिला विश्व हिन्दू परिषद् की दुर्गावाहिनी मातृशक्ति द्वारा आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका प्रिया कुमारी ने किया। कार्यक्रम में मां सीता की पूजा अर्चना और आरती के साथ-साथ भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य मां सीता के जीवन मूल्यों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना था। साथ ही विहिप दुर्गा वाहिनी द्वारा माता सीता के जीवन बिंदुओं जन्म, शिक्षा, सामाजिक जीवन, वन गमन,लंका में अपने चरित्र को रावण के समक्ष एक सशक्त नारी के रूप में प्रस्तुत किया,राम राज्...