बदायूं, अक्टूबर 10 -- नगर के आदर्श रामलीला दिसौली गंज के मंच पर गुरुवार की रात सीता हरण प्रसंग का अत्यंत मार्मिक और संजीव मंचन हुआ। मंचन के दौरान पूरा परिसर जय श्रीराम के जयघोष और चौपाइयों की गूंज से भक्ति-रस में डूब गया। मंचन के दौरान इस प्रसंग में श्रीराम की भूमिका रामानंद तिवारी, लक्ष्मण की अन्नू सिंह, माता सीता की राजू, रावण की संजीव सिंह, मामा मारीच की ब्रह्मपाल सिंह और मंत्री की भूमिका दीनदयाल भारती ने जीवंत कर दी। जब रावण साधु के वेश में जनकनंदिनी सीता के समीप पहुंचा और मारीच ने स्वर्ण मृग बनकर श्रीराम को वन में ले गया। उस क्षण दर्शकों के हृदय भाव-विभोर हो उठे। मंच पर गूंजती चौपाई रामहि केवल प्रेम पिआरा, जान लेहु जो जान निहारा ने दर्शकों को भक्ति और करुणा से भर दिया। सीता हरण के साथ पूरा मंचन इतना जीवंत था कि दर्शक देर तक मंत्रमुग्...