सिद्धार्थ, अक्टूबर 27 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नीचाफा कस्बे के सेहरी खास में चल रहे रामलीला में शनिवार रात कलाकारों ने सूर्पणखा का नाक काटने, सीता हरण और जटायु उद्धार का सजीव मंचन किया। इसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। कलाकारों ने दिखाया कि राम, सीता व लक्ष्मण चित्रकूट से पंचवटी की ओर चले। इस दौरान पंचवटी में ऋषियों की हड्डी से बने पहाड़ को देखा। वहां पर उपस्थित ऋषियों ने राम को रावण के अत्याचार की कहानी बताई। ऋषियों पर किए गए अत्याचार को सुन श्रीराम क्रोधित हो गए और वहीं पर पृथ्वी से सभी राक्षसों को खत्म करने की घोषणा कर दी। इसके बाद पंचवटी में लक्ष्मण का सामना सूर्पणखा से हुआ। सूर्पणखा की हरकत से आजिज आकर लक्ष्मण ने उसकी नाक काट दी। नाक कटने के बाद सूर्पणखा सीधे लंका अपने भाई रावण के पास पहुंच गई और अपने साथ हुई घटना के बारे म...