आगरा, जून 9 -- कस्बा के श्री शीतला माता मंदिर परिसर में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा में रविवार को सीता हरण की कथा का रसपान कराया गया। सीता हरण की कथा सुन श्रोताओं की आंखों से आंसू छलक आए। रविवार को कथावाचक आचार्य शैलेश चतुर्वेदी ने भरत मिलाप और सीता हरण की कथा सुनाई। इस दौरान अधिकतर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई। श्रद्धालुओं ने भगवान राम और भरत के जयकारे लगाए। कथावाचक ने कहा कि भाई भाई के प्रेम का दर्शन करने के लिए ही श्रीराम और भरत का मिलन हुआ। इस मौके पर लाला सोलंकी, केशवदेव गुप्ता, राम खिलाड़ी उपाध्याय, दिनेश शाक्य, पुष्पेंद्र वर्मा, संजीव माहेश्वरी, मोनू गुप्ता, संजू यादव, दिवारी गुप्ता, आयुष, मोहित, सौरभ गुप्ता, राजू, छोटे कश्यप, पप्पू नागर, करन सिंह, राजवीर, कमल सक्सेना, मोहनलाल शाक्य, गौरव यादव, जयपाल, हरिओम साहू, रोहित पाल, विरेंद...