सीतामढ़ी, मई 12 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में छठे दिन रविवार को आयोजित मिथिला जोन श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में सीतामढ़ी की टीम ने मुजफ्फरपुर को 5 विकेट से हराया। मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर टीम ने 48,2 ओवर में ऑल आउट होकर 159 रन बनाया। अयान जाकी ने 51 रन, बबलू 31 व प्रेम ने 29 रन बनाया। सीतामढ़ी टीम के गेंदबाज तात्या नंदन 4 विकेट व साकिब अकरम ने 4 विकेट लिया। सीतामढ़ी की टीम 38,2 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बना मैच जीत लिया। तात्या नंदन 52 रन, अंकित वर्मा ने 44 व अमृत ने 25 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीतामढ़ी टीम के तात्या नंदन को दिया गया। मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व तैयव हुसैन, स्कोरर रोहित कुमार व नीर...