मधुबनी, दिसम्बर 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल मैदान में जयनगर क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित जिलास्तरीय टी-20 इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ। क्षेत्र के जदयू सांसद रामप्रीत मंडल, एसएसबी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, नप के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जयनगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक अखिलेश सिंह, सुमन सिंह, कमिटी के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, विकास चंद्र, मनीष जयसवाल, गुलाब साह, अरविंद तिवारी, विनय सिंह, मिथिलांचल चेम्बर के अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर सहित ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पहले मैच में सीतामढ़ी ने मधुबनी को हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 146 रन बनाये। जवाब में सीतामढ़ी की टीम ने अंतिम ओवर के 3 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीत लि...