मधुबनी, दिसम्बर 26 -- जयनगर। प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में जयनगर प्रीमियर लीग के तहत खेले जा रहे जिला स्तरीय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को समस्तीपुर ने सीतामढ़ी को हराया। समस्तीपुर की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है। टॉस जीतकर ओहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 171 रन बनाये। जवाब में सीतामढ़ी की टीम महज 80रन पर सिमट गयी। समस्तीपुर के खिलाड़ी राजा मेन ऑफ दी मैच घोषित किये गये। कमिटी के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह व सचिव मनीष जयसवाल ने बताया कि शनिवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच मुजफ्फरपुर व जनकपुर नेपाल के बीच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...