सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- सीतामढ़ी। छठ एवं विधानसभा चुनावों के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए सीतामढ़ी से विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। समस्तीपुर मंडल के अधीन सीतामढ़ी स्टेशन से चलने वाली ये ट्रेनें उत्तर बिहार और दिल्ली, दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देंगी। जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन आगामी 13 और 14 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। वहीं 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली विशेष ट्रेन भी 14 नवंबर को इसी मार्ग से संचालित की जाएगी। इसके अलावा 07006 रक्सौल-चरपल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी, रांची, रायपुर, गोंदिया होकर 13 और 14 नवंबर...