सीतामढ़ी, अप्रैल 9 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी के विकास को नई दिशा देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने सीतामढ़ी के सर्किट हाउस में एक बैठक की। इस दौरान स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे। बैठक में सीतामढ़ी को धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान दिलाने के लिए मधुबनी और सीतामढ़ी को मिलाकर सीता सर्किट बनाए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई। जहां माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी के विकास की घोषणा के लिए सांसद ठाकुर और अश्विनी चौबे जी ने प्रतिबद्धता जताई। यह कदम न केवल क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि धार्मिक आस्था से जुड़ी जनभावनाओं को भी सम्मान देगा। जहां बैठक में विधायक अनिल कुमार,जदयू के कद्दावर नेता विमल शुक्ला समेत उपस्थित लोगों ने...