मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर। सीतामढ़ी के मानपुर निवासी यात्री अमित कुमार यादव से बैरिया बस स्टैंड में छिनतई हुई। 11 जुलाई की रात एक बजे हुई इस घटना की एफआईआर अमित के आवेदन पर अहियापुर थाने में दर्ज की गई है। इसमें अमित ने बस के चालक, खलासी, कंडक्टर और पांच छह अज्ञात को आरोपित बनाया है। पुलिस को बताया है कि सीतामढ़ी जाने के लिए जिस में चढ़ा था। उसके ही चालक, खलासी व कंडक्टर के साथ मिलकर अज्ञात लोगों ने बैग व रुपये छीन लिया है। अहियापुर थानेार रोहन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...