सीतापुर, मई 7 -- लहरपुर, संवाददाता। क्षेत्र के दयाल पब्लिक स्कूल में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को राष्ट्रीय टीकाकरण पखवाड़े के अंतर्गत जीतामऊ में टीडी टीकाकरण अभियान के तहत 10 से 16 वर्ष के 48 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण सीमा देवी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान विगत 24 अप्रैल से आगामी 10 मई तक क्षेत्र के सभी विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं को डिप्थीरिया टिटनेस के टीके लगाकर उन्हें बीमारियों के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। सुशील चंद्र स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने बताया कि 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं का टीका करण किया जाएगा। इस मौके पर विजय अवस्थी, सुघरा आशा, प्रीति रानी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...