सीतापुर, जुलाई 24 -- सिधौली। क्षेत्र में बुधवार को 18 वर्षीय नवयुवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। परिजनों द्वारा सीएचसी सिधौली लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना रामपुर कलां के ग्राम भज्जूपुर चौड़िया निवासी लगभग 18 वर्षीय सोनू पुत्र मुन्नी लाल घर में किसी बात को लेकर आत्महत्या करने की नियत से विषाक्त पदार्थ खा लिया। कुछ समय पश्चात उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिससे परिजनों को जानकारी हुई। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार पश्चात चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पर जानकारी के अनुसार परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...