सीतापुर, दिसम्बर 7 -- सीतापुर, संवाददाता। सदरपुर में 19 वर्षीय एक युवती लापता हो गई। भाई ने एक युवक पर बहला- फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। भाई के मुताबिक 19 वर्षीय बहन अपनी चचेरी बहन के साथ शुक्रवार शाम को किसी काम से बाहर निकली थी। आरेाप है कि सदरपुर के भिनैनी निवासी राजवीर उनकी बहन को बहला- फुसलकार भगा ले गया। बहन की काफी खोजबीन की पर उसका कुछ पता नहीं चला। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...