बाराबंकी, मार्च 9 -- रामसनेहीघाट। प्रेस क्लब रामसनेहीघाट की रविवार को हुई बैठक में सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हुई हत्या की निंदा की गई। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष रामबाबू मिश्र, भोलानाथ मिश्र ने घटना बहुत ही खौफनाक है। यदि यही हाल रहा तो कोई भी पत्रकार निष्पक्ष खबर लिखने की हिम्मत नहीं कर सकेगा। इस मौके पर श्रीकांत तिवारी, अमर बहादुर सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ-साथ मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...