सीतापुर, मई 7 -- पिसावां। क्षेत्र में फंदे से लटकता हुआ एक महिला का शव मिला। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। थाना क्षेत्र के मूड़ाकला गांव में मंगलवार की देर शाम पड़ोसियों को एक घर में बदबू आनी महसूस हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवाल फांदकर घर में घुसकर देखा तो बरामदे में पिंकी(42) पत्नी स्व.संतोष का शव बरामदे में फंदे से लटकता हुआ मिला। फॉरेंसिक टीम की माने तो शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका पिंकी के पति के मृत्यु लगभग बीस वर्ष पहले हो गई थी। उसकी दो पुत्रियां थी, जिनकी शादी हो चुकी है। पिंकी मानसिक रूप से तनाव में थी। घटना पर पहुंचे एएसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने भी मौके पर जानकारी ली। थाना प्रभार...