सीतापुर, मई 7 -- तंबौर। थाना इलाके के ग्राम खाना मरोड़ में बीते सोमवार को 18 वर्षीय युवती का शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना के कारण को लेकर कई चर्चाएं तेज है। सूचना पाकर सीओ लहरपुर सुशील कुमार यादव, इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर अभी तक नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार और परिजनों की तहरीर पर जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...