सीतापुर, अप्रैल 19 -- सिधौली, संवाददाता। क्षेत्र के गांव में घर के सामने पेशाब करने से मना करने पर युवक की पिटाई कर दी गई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली इलाके के ग्राम गुरूबक्सपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र हीरालाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो 16 अप्रैल को शाम लगभग चार बजे मेरे घर के सामने गांव के ही कमलेश व चंदन पेशाब कर रहे थे। विरोध किया तो विपक्षियों ने गाली गलौज करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के रूप चन्द्र पुत्र रामेशव बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी विपक्षीगण पुराने कटहल के पेड़ से जबरिया कटहल तोड़ने के विवाद को लेकर गाली देते हुए मारपीट करने लगे। जब सभी लोगों ने मिलकर विरोध किया तो विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी देत...