सीतापुर, मार्च 8 -- इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर ओवरब्रिज पर हुई घटना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, चार टीमें अनावरण के लिए जुटी सीतापुर, संवाददाता। थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के हेमपुर ओवरब्रिज पर शनिवार दोपहर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से पत्रकार लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन में घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। राघवेंद्र महोली तहसील से पत्रकारिता करते थे। महोली के विकास नगर निवासी राघवेंद्र बाजपेई शनिवार को दोपहर हेमपुर ओवरब्रिज से सीतापुर की ओर आ रहे थे। तभी ओवरब्रिज से उतरते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने राघवेंद्र को ताबड़तोड़ कई...