सीतापुर, अगस्त 2 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बे में हाइवे पर चोर एक वेल्डर्स की दुकान का ताला तोड़कर सामान व नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। ग्राम बाड़ी निवासी राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर ने बताया कि वो रात को अपनी वेल्डर्स की दुकान बंद कर घर चला गया था। तड़के सुबह जब अपने खेत में था तो पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि दुकान के दोनों ताले टूटे पड़े हैं। दुकान पर आने पर देखा कि वेल्डिंग मशीन की लीड, खंभे का केबिल सहित अन्य छुटपुट समान व दो हजार रुपए की नकदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...