सीतापुर, दिसम्बर 7 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर के गनेशपुर नेवादा निवासी जहीर गनेशपुर नेवादा स्थित नर्सरी में पौधों की देख रेख कर रहे थे। तभी किसी जानवर ने उनपर हमला कर दिया। जानवर के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। गनेशपुर नेवादा निवासी जहीर के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटते तब तक जानवर भाग गया। मौके पर पहुंचे पर परिजनों ने आनन-फानन में घायल जहीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों उन्हें लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि किस जानवर नरे हमला किया यह स्परूष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्द...