सीतापुर, अप्रैल 10 -- सिधौली,संवाददाता। क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक ने ट्रक मालिक व चालक पर धोखाधड़ी व फरेब का आरोप लगाते हुए सीओ व पुलिस अधीक्षक को आनलाइन शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के ग्राम कान्हमऊ निवासी सेठू तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी ने शिकायती पत्र में बताया कि वो कस्बे के महमूदाबाद चौराहा के पास ट्रान्सपोर्ट कम्पनी चलाता है। पीड़ित ने पांच अप्रैल को एक छह चक्का ट्रक में ऐरा डिपो निकट नैपालापुर चौराहा जिला सीतापुर से 150 कुन्टल शकर (चीनी) कुल माल लगभग छह लाख 50 हजार का लदवाकर थाना रामकोट के ग्राम महमूदपुर माफी सज्जनपुर के चालक द्वारा लखनऊ भिजवाया था। अगले दिन जानकारी हुई कि माल वहां नहीं पहुंचा है तो पीड़ित ने चालक से सम्पर्क करने की कोशिश की परन्तु चालकर का मोबाइल नंबर स्विच आफ था। इसके बाद पीड़ि...