सीतापुर, मई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। खैराबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप चार पहिया वाहन ने मजदूरी कर वापस घर जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना क्षेत्र के रेलवेस्टेशन के समीप तेज रफ्तार चार पहिया वाहन मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए लखनऊ की तरफ फरार हो गयी। हादसे में उनसिया बद्रीपुरवा निवासी छोटू 35 पुत्र जगतू ,रोशन लाल 36 पुत्र कमलेश व रामलखन 30पुत्र राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के बाद पुलिस व ग्रामीणों द्वारा तीनो को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों घायल एक मोटरसाइकिल सवार होकर खैराबाद मजदूरी करने गए थे। घर वापस आते समय यह हादसा हो गया। मामले में खैराबाद पुलिस ने बताया कि घायलों को स्वास्थ्य केंद्...