हरदोई, जुलाई 21 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-मुरादाबाद रेल रूट पर बरौनी और संडीला रेलवे क्रॉसिंग के बीच एक सीतापुर के युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद रेल मार्ग कुछ समय के लिए बाधित रहा। शव हटवाने के बाद पुन: चालू कर दिया गया। मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला। इससे उसकी पहचान सीतापुर के निजामपुर भानू प्रताप निवासी वर्ष के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...