सीतापुर, मई 7 -- मिश्रिख/कल्ली, संवाददाता। सरकारी कार्य में लापरवाही करने के मामले में मिश्रिख तहसील के एक और लेखपाल पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। एसडीएम मिश्रिख ने बताया कि अवधेश कुमार सिंह जो कि लेखपाल के पद पर तैनात हैं। इनका कार्य क्षेत्र मछरेहटा इलाके भिठौरा है। उन्होंने बताया लेखपाल के द्वारा सरकारी कार्य में लापरवाही व रुचि न लेना, तहसील स्तर की मीटिंग में न आना, बिना अवकाश क्षेत्र से गायब रहना आदि आरोप हैं। अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...