लखनऊ, नवम्बर 28 -- सीतापुर, संवाददाता। कोतवाली देहात के अमीरनगर अंडरपास के पास गुरुवार देर शाम दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर से दोनों बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहिद्दीनपुर निवासी सरोज कुमार वर्मा (26) गुरुवार देर शाम बाइक से किसी काम से निकले थे। वह अमीरनगर अंडरपास के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे मोहिद्दीनपुर के ही प्रदीप की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। दोनों के गंभीर चोट आ गई। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने सरोज को मृत घोषित कर दिया है। वहीं प्रदीप का प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रह...