आगरा, दिसम्बर 6 -- शहर के मोहल्ला जय जयराम में शुक्रवार को एक वृद्ध छत से उतरते समय सीढियों से गिर गया। उसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। गंभीर हालत में वृद्ध को चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक मोहल्ला जयजयराम निवासी 80 वर्षीय मिश्री लाल पुत्र होरी सिंह शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे छत से उतर रहे थे, तभी सीढ़ियों से पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरे। चीखपुकार की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंच गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें अन्यत्र लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...