जौनपुर, नवम्बर 29 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पक्का पोखरा मोहल्ले में बंदरों के डर से सीढ़ियों से नीचे गिरने से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोरगुल सुनकर परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नगर के पक्का पोखरा पश्चिमी कौड़ियां मोहल्ला निवासी टेंट व्यवसायी शिव शंकर जायसवाल की सास सरपतहां थाना क्षेत्र के चेतरहा गांव निवासी 70 वर्षीय राजकुमारी देवी पत्नी रामफेर शनिवार को छत पर कपड़ा सूखने के लिए गईं थी। छत पर बंदर देख डर के मारे नीचे उतराने के दौरान अनियंत्रित होकर सीढ़ियों से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ...