लखनऊ, मार्च 2 -- लखनऊ। खदरा में रविवार को सीढ़ी से गिरकर अजीजुल हसन (67) की मौत हो गई। खदरा निवासी अफसरुल हसन के मुताबिक चाचा अजीजुल हसन रविवार दोपहर नहाने के लिए छत से नीचे आ रहे थे। इस बीच वह अनियंत्रित होकर सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन- फानन में उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अजीजुल हसन अविवाहित थे। करंट की चपेट में आकर छात्र की मौत लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार के सरस्वतीपुरम स्थित घर में रविवार को पंखे का तार ठीक करते समय अंकित कुमार गौतम (19) की मौत हो गई। सरस्वतीपुरम निवासी चंद्र प्रकाश आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते हैं। चंद्र प्रकाश के मुताबिक बेटा अंकित निजी स्कूल में कक्षा 12 वीं का छात्र था। रविवार को अंकित घर पर पंखे का तार सही कर रहा था। इस बीच वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। बेटे ...