लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ। मड़ियांव क्षेत्र में बुधवार दोपहर पुताई के दौरान सीढ़ी से गिरकर कारीगर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, अलीगंज स्थित अहिबरनपुर निवासी प्रेमचंद (65) पुताई कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके बेटे राम किशोर ने बताया कि प्रेमचंद मड़ियांव के फैजुल्लागंज इलाके में एक मकान की पुताई कर रहे थे। बुधवार दोपहर करीब 4 बजे, जब वह मकान के बाहरी हिस्से में सीढ़ी पर चढ़कर पुताई कर रहे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सिर के बल नीचे सड़क पर गिर पड़े। गिरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...