लखनऊ, अप्रैल 22 -- लखनऊ। खदरा में सोमवार को पुताई करते समय पेंटर इकबाल (55) की मौत हो गई। मदेयगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मदेयगंज बड़ी पकरिया निवासी इमरान ने बताया कि पेंटर इकबाल सोमवार को खदरा स्थित एक घर में पुताई कर रहे थे। इस बीच वह सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर मदेयगंज के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...